17 March 2024
By: Aaj Tak Auto
फूड डिलीवर ऐप Zomato के मुख्य कार्यकारी अधिकारिक (CEO) दीपिंदर गोयल ने अपने गैराज में एक नई सुपरकार Aston Martin DB12 को शामिल किया है.
बता दें कि, ये देश की पहली एस्टन मार्टिन डीबी12 मॉडल है जिसे दीपिंदर गोयल ने खरीदा है. इसे पिछले साल सितंबर महीने में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था.
आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस ब्रिटिश कार निर्माता के इस सुपरकार की शुरुआती कीमत 4.59 करोड़ रुपये है.
रेसिंग ग्रीन कलर के इस सुपरकार की डिलीवरी दिल्ली एस्टन मार्टिन के डीलरशिप से की गई है, जिसकी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की गई है.
एस्टन मार्टिन ने DB12 को मर्सिडीज-बेंज से सोर्स किए गए 4.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन से लैस किया गया है. यह इंजन 680 बीएचपी की पावर और 800 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है.
इस इंजन को 8-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. सैटिन रेसिंग ग्रीन कलर ये कार कई मायनों में बेहद ख़ास है.
कंपनी का दावा है कि, Aston Martin DB12 सुपरकार महज 3.6 सेकंड में ही 0 ये 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसके अलावा कार का केबिन बेहद शानदार है.
इस कार में 78 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, इसके अलावा कार में 262 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. जिसमें आप आपना छोटा लगेज रख सकते हैं.
कूपे स्टाइल बॉडी में पावर स्टीयरिंग, पावर विंडोज फ्रंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर, मल्टीपल एयरबैग, अलॉय व्हील, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन जैसे फीचर्स मिलते हैं.
रियल व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस इस सुपरकार कार की टॉप-स्पीड 325 किलोमीटर प्रतिघंटा है. इसमें 21 इंच का अलॉय व्हील दिया गया है.