बिजली बिल माफ... ₹1500 मंथली और फ्री सिलेंडर, इस राज्‍य में हुए बड़े ऐलान! 

28 June 2024

By Business Team

चुनाव से पहले महाराष्‍ट्र सरकार ने बजट में लोगों के लिए योजनाओं का पिटारा खोल दिया है. 

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार ने 28 जून को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए महाराष्ट्र का बजट पेश किया.

इस बजट में पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने से लेकर महिलाओं के लिए 1500 हर महीने भत्ता देने का ऐलान किया गया. 

महाराष्‍ट्र सरकार ने 21 से 60 साल की महिलाओं को जुलाई से मुख्‍यमंत्री माझी लाड़ली बहना स्‍कीम के तहत हर मंथ 1500 रुपये देने को कहा है. 

मुख्‍यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत योग्‍य फैमिली को हर साल तीन गैस सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा. 

सरकार महाराष्ट्र में कपास और सोयाबीन की फसल के लिए सभी किसानों को 5000 रुपये प्रति हेक्टेयर बोनस देगी.

सरकार दूध उत्पादक किसानों को 1 जुलाई 2024 के बाद भी 5 रुपये प्रति लीटर बोनस देगी. 

महाराष्ट्र में 44 लाख किसानों को बिजली बिल का बकाया माफ किया जाएगा. 

सरकार ने पशुओं के हमले से होने वाली मौतों पर आर्थिक सहायता बढ़ाकर 20 लाख से 25 लाख कर दी है. 

गौरतलब है कि अक्टूबर में महाराष्‍ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इससे पहले बड़े ऐलान किए गए हैं.