14 Mar 2024
By: Business Team
देश के चर्चित बिजनेस शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) को खासा पसंद किया जाता है.
यहां स्टार्टअप्स नए और इनोवेटिव आइडियाज लेकर आते हैं, शार्क टैंक शो के जज उन्हें देख-सुनकर डील करते हैं.
इस शो में दिग्गज कंपनियों के फाउंडर Shark Tank Judge की भूमिका में होते हैं, जो रईसी में किसी से भी कम नहीं हैं.
इस शो की एक जज हैं नमिता थापर, जो एमक्योर फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Emcure Pharmaceuticals) की CEO हैं.
लग्जरी लाइफस्टाइल जीने वाली Namita Thapar अपने पति विकास थापर के साथ पुणे में करीब 50 करोड़ रुपये के घर में रहती हैं.
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ना केवल घर बल्कि नमिता की रईसी का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि वे 20 लाख रुपये कीमत के जूते पहनती हैं.
शार्क टैंक इंडिया के एक एपिसोड के दौरान जज अमित जैन भी नमिता थापर के 20 लाख रुपये की कीमत वाले जूते का दावा कर चुके हैं.
नमिता के कार कलेक्शन में BMW X7, मर्सिडीज-बेंज GLE और ऑडी Q7 जैसी महंगी और लग्जरी कारें शामिल हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमक्योर सीईओ नमिता थापर की नेटवर्थ (Namita Thapar Net Worth) करीब 600 करोड़ रुपये है.