रद्दी न समझें... अभी भी जमा कर सकते हैं 2000 के नोट, जानें कैसे और कहां?

08 Oct 2023

BY: Business Team

सर्कुलेशन से बाहर किए गए 2,000 रुपये के नोटों को जमा करने की डेडलाइन खत्म हो चुकी है. 

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस काम करने की लास्ट डेट को 30 सितंबर से बढ़ाकर 7 अक्टूबर 2023 किया था. 

केंद्रीय बैंक के मुताबिक, 7 अक्टूबर तक कुल 2000 के नोटों में से 12000 करोड़ रुपये मूल्य से बड़े नोट मार्केट में रह गए हैं. 

गौरतलब है कि इन बड़े करेंसी नोट को सर्कुलेशन से बाहर किए जाने के समय मार्केट में 2.56 लाख करोड़ मूल्य के 2000 के नोट मौजूद थे.  

डेडलाइन खत्म होने के बाद अब जो नोट लोगों के पास बचे हुए हैं, वो रद्दी नहीं हुए हैं, बल्कि इन्हें अभी भी बदला जा सकता है. 

आरबीआई ने पहले ही कह दिया था कि डेडलाइन खत्म होने के बाद ये नोट बैंकों के जरिए वापस या बदलवाए नहीं जा सकेंगे. 

हालांकि, आरबीआई (RBI) के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में इन नोटों को जमा कराने की सुविधा अभी भी जारी है. 

इसके अलावा आप अपने पास मौजूद 2000 रुपये के नोट डाकघर के माध्यम से भी आरबीआई के पास भेज सकते हैं. 

RBI के ये क्षेत्रीय कार्यालय अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवंनतपुरम हैं.