30 June 2024
By Business Team
अगले हफ्ते में कई निवेशकों को फायदा पहुंचने वाला है. दरअसल, कुछ कंपनियां एक्स डिविडेंड देने जा रही है.
अगले हफ्ते 25 से ज्यादा कंपनियों की एक्स डिविडेंड डेट पड़ रही है. इसमें से एक बड़ी कंपनी 3M India भी शामिल है.
3एम इंडिया ने अपने निवेशकों को कुल मिलाकर 685 रुपये का डिविडेंड देने का एलान किया है.
इसके अलावा, SKF इंडिया ने भी अपने निवेशकों को 100 रुपये से ज्यादा के डिविडेंड का एलान किया है.
3M India की एक्स डिविडेंड डेट 5 जुलाई को है. कंपनी ने अपने निवेशकों को 160 रुपये के अंतिम डिविडेंड और 525 रुपये के स्पेशल डिविडेंड देने का एलान किया है.
इसका मतलब है कि यह कंपनी अपने निवेशकों को हर शेयर पर 685 रुपये का डिविडेंड देने जा रही है.
3M India स्टॉक प्राइस शुक्रवार को 2 फीसदी टूटकर 36,701.05 रुपये पर थे.
एसकेएफ इंडिया ने भी अपने निवेशकों को 130 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का एलान किया है. डिविडेंड की एक्स डेट 4 जुलाई है.
एक साल में इस स्टॉक ने 35.87% का रिटर्न दिया है और एक महीने में करीब 10 फीसदी का रिटर्न दिया है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.