10 June, 2023
By: Business Team


आपके पर्स में रखा 500 रुपये का नोट नकली तो नहीं? ऐसे करें असली की पहचान

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में अपने एनुअल रिपोर्ट में 500 रुपये के नकली नोटों के बारे में बड़ी जानकारी दी थी. 

RBI के अनुसार, वित्त वर्ष 2023 में 500 रुपये के लगभग 91,110 नकली नोट पकड़े गए थे. ये संख्या पिछले साल की तुलना में 14.6% अधिक है.

इसलिए अगर आप भी लेनदेन के लिए 500 रुपये के नोट का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सावधानी जरूर बरतें. 

रिजर्व बैंक ने 500 रुपये के नोट से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां शेयर की हैं. इसके जरिए आप 500 रुपये के असली और नकली नोट में फर्क कर पाएंगे.

 RBI ने बताया है कि 500 रुपये कई नई सीरीज के नोटों में महात्मा गांधी की तस्वीर और भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के साइन होते हैं. 

नोट में देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हुए लाल किले की आकृति भी नजर आती है. नोट का बेस कलर स्टोन ग्रे है. 

नोट में अन्य डिजाइन और जियोमेट्रिक पैटर्न हैं. ये ओवरऑल कलर स्कीम के साथ सीरीज में है. नोट का आकार 63 मिमी x 150 मिमी है.

नोट पर देवनागरी में मूल्यवर्ग अंक 500 होगा. इसके अलावा नोट में महात्मा गांधी की फोटो सेंटर में होगी. 

माइक्रो लेटर्स ‘भारत’ और ‘इंडिया’ होंगे. फिर ‘भारत’ और ‘RBI’ के साथ कलर शिफ्ट विंडो वाली सिक्योरिटी थ्रेड को भी चेक करना चाहिए. 

गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज के साथ रिजर्व बैंक के गवर्नर के साइन और महात्मा गांधी की तस्वीर की दाईं ओर RBI का प्रतीक नजर आता है. 

नोट पर महात्मा गांधी का चित्र और इलेक्ट्रोटाइप (500) वॉटरमार्क है. नोट के ऊपर बाईं ओर और नीचे दाईं ओर बढ़ते हुए फॉन्ट में अंकों वाला नंबर पैनल है. 


नोट के दाहिनी ओर अशोक स्तंभ का प्रतीक है. नोट पर स्वच्छ भारत लोगो स्लोगन भी नजर आता है. 500 के असली नोट पर बाईं ओर छपाई का वर्ष, भाषा पैनल और लाल किले की आकृति नजर आती है.