मार्केट में घूम रहे 500 के नकली नोट, कहीं आपके पास तो नहीं? ऐसे करें चेक

11 Jan 2025

By Business Team

500 रुपये के नोट को लेकर सोशल मीडिया चर्चा हो रही है कि मार्केट में बहुत से नोट नकली घूम रहे हैं, जो आपके पास भी पहुंच सकता है. 

ऐसे में आपको किसी भी नोट को लेने से उसे चेक जरूर कर लेना चाहिए. यहां कुछ ऐसे कुछ फीचर्स के बारे में बताया जा रहा है, जिससे आप असली और नकली नोट के बारे में पहचान कर सकते हैं. 

असली पांच सौ के नोट में 500 नंबर वाले पारदर्शी रजिस्‍टर होगा. 500 करेंसी के साथ एक छिपी हुई तस्‍वीर होगी. 

इसके अलावा देवनागरी 500 लिखा होगा दिखाई देगा. छोटे लेटर में भारत (हिंदी में)  और INDIA लिखा होगा. 

पीछे वाले हिस्‍से में बाईं ओर नोट की छपाई का वर्ष, नारे के साथ स्‍वच्‍छ भारत लोगो, भाषा पैनल और लाल किले की आकृति होगी. 

दृष्टिबाधित लोगों को पहचाने के लिए महात्मा गांधी के चित्र की इंटाग्लियो या उभरी हुई छपाई और अशोक स्तंभ का प्रतीक बना हुआ होता है.

इसके अलावा, दाईं ओर छोटे में 500 रुपये के साथ गोलाकार पहचान चिह्न, बाईं और दाईं ओर पांच कोणीय ब्लीड लाइनें बनी हैं. 

गौरतलब है कि नकली नोटों की जांच करने के लिए कोई अधिकारिक सरकारी ऐप नहीं है. हांलाकि प्‍ले स्‍टोर और ऐप स्‍टोर पर कई ऐप नकली नोटों की पहचान का दावा करते हैं. 

नकली नोट से बचने के लिए नोटों पर वॉटरमार्क, सुरक्षा धागे, माइक्रोलेटिंग और आरबीआई द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का निरीक्षण कर सकते हैं. 

कैश लेनदेन की अपेक्षा बैंक लेनदेन को प्राथमिकता दें या बैंक के माध्यम से कोई भी लेनदेन प्राप्त करना चाहिए. नोटों की पुष्टि के लिए यूवी लाइट स्कैनर या अधिकृत मशीनों का उपयोग कर सकते हैं.