सरकार की स्मॉल सेविंग स्कीम अटल पेंशन योजना काफी लोकप्रिय है. इस योजना के तहत छोटा निवेश कर आप गारंटीड पेंशन पा सकते हैं.
5,000 रुपये महीने की पेंशन पाने के लिए आपको हर महीने अपनी कमाई में से महज 210 रुपये का इन्वेस्टमेंट इस स्कीम में करना होगा.
निवेश के बेहतरीन ऑप्शन मुहैया कराने के लिए सरकार की ओर से साल 2015-16 में अटल पेंशन योजना की शुरुआत की गई थी.
आप हर महीने अपने हिसाब से एक छोटी-सी राशि जमाकर बुढ़ापे में 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक मासिक पेंशन का लाभ ले सकते हैं.
इसमें निवेश के लिए 18 से 40 साल की आयुसीमा निर्धारित है. इस योजना में निवेश करने वाले सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पांच करोड़ पार कर गया है.
अगर आप इस योजना में 18 साल की उम्र में जुड़ते हैं और हर महीने 210 रुपये जमा करते हैं, तो 60 साल की उम्र के बाद हर माह 5,000 रुपये की पेंशन मिलेगी.
1000 रुपये की पेंशन के लिए आपको 42 रुपये, 2000 रुपये के लिए 84 रुपये, 3000 रुपये के लिए 126 रुपये और 4000 रुपये की पेंशन के लिए 168 रुपये प्रति माह जमा करने होंगे.
इस स्कीम में जितनी जल्दी निवेश शुरू किया जाए, उतना ही फायदा होगा. इसमें निवेश की राशि को आप अपने हिसाब से बढ़ा और घटा सकते हैं.
अटल पेंशन योजना में निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक के टैक्स बेनिफिट (Tax Benefits) की भी सुविधा है.