मल्टीबैगर स्टॉक बिड़लासॉफ्ट के शेयरों में मौजूदा प्राइस वैल्यू पर 20 फीसदी तक रिटर्न देने की क्षमता है.
बिड़लासॉफ्ट के स्टॉक ने पिछले 40 महीनों में 650 फीसदी का रिटर्न दिया है.
एचडीएफसी इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज से स्टॉक को 530 रुपये का टार्गेट प्राइस मिला है.
ब्रोकरेज का मानना है कि हाल में हुए लीडरशिप में परिवर्तन डेवलपमेंट को बढ़ावा दे सकते हैं.
इसके अलावा रेवेन्यू की क्वालिटी में सुधार हो सकता है. टार्गेट प्राइस 19 फीसदी की बढ़ोतरी के संकेत देते हैं.
एचडीएफसी इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज को उम्मीद है कि बिड़लासॉफ्ट पांच वर्षों में पर्सिस्टेंट सिस्टम के मौजूदा पैमाने को हासिल कर लेगा.
मिड टियर आईटी वैल्यू फ्रेमवर्क,क्लाइंट ग्रुप एनालिसिस और इंडस्ट्री चेक के आधार पर HDFC इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज बिड़लासॉफ्ट की डेवलपमेंट की संभावनाओं के बारे में पॉजिटिव है.
मार्च 2020 में स्टॉक 57 रुपये के स्तर पर था. वहीं, सोमवार की दोपहर शेयर 447.20 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
एचडीएफसी इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का टार्गेट प्राइस मौजूदा कीमत से 18.51 प्रतिशत अधिक है.