DA को लेकर फिर आई बड़ी खुशखबरी, लाखों कर्मचारियों की बढ़ जाएगी सैलरी 

15 Mar 2024

By Business Team

केंद्र सरकार ने हाल ही में सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 4 फीसदी का इजाफा किया था. 

महंगाई भत्ते में 4 फीसदी के इजाफे के बाद अब कर्मचारियों का DA 50% और पेंशनर्स (Pensioners) का डीआर 50% हो चुका है. 

वहीं अब ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार ने महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान किया है. 

इस ऐलान के बाद ओडिशा के कर्मचारियों को भी महंगाई भत्ता (Odisha Employees DA Hike) और महंगाई राहत 50% के हिसाब से दिया जाएगा. 

DA और DR दोनों 1 जनवरी 2024 से लागू होंगे. राज्य सरकार के इस कदम से 4.5 लाख राज्य कर्मचारियों और 3.5 लाख पेंशनर्स को फायदा मिलेगा.

केंद्र सरकार की ओर से कहा गया था कि मार्च के अंत तक सैलरी में बढ़कर DA आएगा. यानी कुल दो महीने का एरियर जोड़कर मार्च में दिया जाएगा. 

ओडिशा सरकार के ऐलान से पहले कुछ और राज्‍यों ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान किया था.

इससे पहले कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, गुजरात और उत्तराखंड ने राज्य कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ता का तोहफा दिया है.

इन सभी राज्यों ने 4 फीसदी अतिरिक्त महंगाई भत्ते का तोहफा दिया है. 

अब इन राज्य के कर्मचारियों को 4 फीसदी ज्यादा महंगाई भत्ता मिलेगा, जिससे लाखों कर्मचारियों को फायदा होगा.