19 Jan 2025
By: Business Team
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) भी देश में 90Hours Work Week की बहस में शामिल हो गए हैं.
उन्होंने L&T चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन द्वारा दिए गए सप्ताह में 90 घंटे काम की सलाह की वकालत की है.
रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि उनके बयानों से भले विवाद खड़ा हुआ, लेकिन वे एक विकासशील देश में प्रोडक्शन बढ़ाने के उद्देश्य को दर्शाते हैं.
बीते साल जहां अक्टूबर 2023 में Infosys के को-फाउंडर एन आर नारायणमूर्ति ने कम उत्पादकता का हवाला देते 70 घंटे काम की सलाह दी थी.
वहीं हाल ही में L&T अध्यक्ष ने नारायणमूर्ति से भी एक कदम आगे आकर सप्ताह में 90 घंटे काम करने का प्रपोजल कर्मचारियों को दिया.
एलएंडटी चेयरमैन ने तो यहां तक कहा कि 'बीबी को कितनी देर निहारोगे, घर पर कम और ऑफिस में ज्यादा समय दें.' 90Hours Work की सलाह के बाद देश में ये बहस का मुद्दा बन गया.
अब कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा कि बड़ी सफलता हासिल करने और शीर्ष पर पहुंचने के बाद मुझे लगता है वे भारतीयों के लिए काम के लंबे घंटो पर बोलने के योग्य हैं.
Chidambaram ने तर्क दिया,'मूर्ति और सुब्रह्मण्यन की टिप्पणी का उद्देश्य महत्वाकांक्षी युवाओं को समृद्ध राष्ट्र के निर्माण के साधन के रूप में कड़ी मेहनत को अपनाने के लिए प्रेरित करना था.'
उन्होंने उदाहरण दिया कि किसान और सेल्फ एंप्लाइड 8-8-8 के मानदंड का पालन नहीं करते हैं और डॉक्टर, वकील या साइंटिस्ट भी 8 घंटे से कहीं अधिक काम करते हैं.
अपने अनुभव बताते हुए उन्होंने कहा कि लंबे समय तक काम करना उन्हें पसंद है, जिसमें कानून का अभ्यास, संसदीय कार्य, लेखन और सार्वजनिक जुड़ाव जैसी गतिविधियां शामिल हैं.