Aadhaar को अभी भी करा सकते हैं फ्री अपडेट... ये है प्रोसेस और डेडलाइन

By: Business Team

05 September 2023

आधार कार्ड आज के समय में हमारी पहचान का एक सबसे जरूरी प्रमाणपत्र है और तमाम जरूरी कामों में इसका यूज होता है. 

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने Aadhaar Card को फ्री में अपडेट कराने की सुविधा दी हुई है. 

अगर आपने अभी तक ये काम नहीं किया है, तो बता दें कि इस फ्री सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास समय कम है. 

पहले UIDAI ने ये सुविधा 14 जून तक के लिए दी थी, जिसे आगे बढ़ाते हुए इसकी डेडलाइन को 14 सितंबर 2023 कर दिया था.  

तय तिथि तक इस काम को कराने में असफल रहने वाले लोगों को डेडलाइन खत्म होने के बाद इसके लिए 50 रुपये शुल्क देना होगा. 

आप घर बैठे आसानी से ये काम कर सकते हैं, इसके लिए https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाना होगा.

लॉगइन करने लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे दिए गए स्थान पर दर्ज करना होगा. 

ऐसा करने पर आपकी स्क्रीन पर जो पेज ओपन होगा, उसमें आपको 'डॉक्यूमेंट्स अपडेट' ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

अब आपको डिटेल्स दिखने लगेंगी. इसके बाद 'डिटेल्स वेरीफाई करें और सही होने पर अगले हाइपर-लिंक पर क्लिक करें. 

ड्रॉपडाउन लिस्ट से प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी और प्रूफ ऑफ एड्रेस डॉक्यूमेंट चुनें. फिर संबधित डॉक्यूमेंट्स की कॉपी अपलोड करें. 

इसके बाद आधार अपडेट रिकवेस्ट स्वीकार हो जाएगी और एक 14-अंक अपडेट रिकवेस्ट नंबर जेनरेट हो जाएगा.