आज आपकी पहचान का सबसे बड़ा जरिया बन चुके आधार का डॉक्यूमेंट अपडेशन कराना जरूरी है.
अभी तक इस जरूरी काम को ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन करने के लिए जेब ढीली करनी होती थी.
लेकिन, UIDAI ने अब करोड़ों लोगों को राहत देते हुए ये सर्विस पूरी तरह से फ्री कर दी है.
यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने ट्वीट कर ये जानकारी शेयर की है.
हालांकि, ये सुविधा तीन महीने के लिए (15 मार्च से 14 जून 2023) तक के लिमिटेड पीरियड के लिए फ्री रहेगी.
पहले ऑनलाइन पोर्टल से अपडेशन के लिए 25 रुपये और आधार केंद्र पर जाकर ये काम कराने के लिए 50 रुपये लगते थे.
आप आधार केंद्र जाकर आसानी से डेमोग्राफिक विवरण (नाम, पता, जन्म की तारीख, लिंग, मोबाइल व ईमेल) अपडेट करवा सकते हैं.
घर बैठे भी आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (https://ssup.uidai.gov.in) पर लॉगइन कर अपडेट कर सकते हैं.
आधार कार्ड सिर्फ आपकी पहचान का जरिया ही नहीं है, बल्कि Bank में खाता खोलने जैसे तमाम वित्तीय कार्य भी इसके बिना नहीं किए जा सकते हैं.
अथॉरिटी लगातार SMS या सोशल मीडिया के जरिए लोगों को ये जरूरी काम निपटाने के लिए अलर्ट कर रहा है.