16 Jan, 2023
By: Business Team
आधार की वेबसाइट पर दिखता है ये लोगो, आपकी हर मदद करेगा!
आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI ने एक नई चैट बॉट सर्विस शुरू की है.
चैट बॉट सर्विस इंटेलिजेंस बेस्ड है और इसका नाम 'आधार मित्र' रखा गया है.
इसके जरिए आधार से जुड़ी जानकारी पाने और पूछताछ के तरीके को इंटरैक्टिव बनाया गया है.
चैट बॉट सपोर्ट की मदद से आप अपनी डिटेल्स आसानी से सबमिट कर सकते हैं.
इसकी मदद से आप अपने आधार पीवीसी का स्टेटस पता कर सकते हैं. शिकायत दर्ज और ट्रैक कर सकते हैं.
UIDAI की वेबाइसट पर दाहिने निचले कोने में आधार मित्र का यह लोगो नजर आएगा.
लोगो पर क्लिक कर अंग्रेजी और हिंदी भाषा का ऑप्शन चुनकर चैट कर सकते हैं.
आधार आज के समय में हमारी पहचान के सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है.
किसी भी नागरिक को उसके जीवनकाल में एक ही बार आधार कार्ड जारी किया जाता है.
ये भी देखें
Gold Rate: फिर सस्ता हुआ सोना, इतना घटा 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का दाम
1 महीने में ही 70 फीसदी टूट गया ये शेयर, 117 से 35 रुपये पर आया भाव
Silver Price Today: मुंबई में दिल्ली से सस्ती चांदी, जानें अपने शहर का रेट
दिल्ली-नोएडा से गुरुग्राम तक, आज क्या है डीजल का रेट, देखें