आधार में अपडेट करा सकते हैं डिटेल्स
आधार में अपडेट करा सकते हैं नाम, पता, जन्म तारीख, लिंग, मोबाइल व ईमेल.
नाम, पता, जन्म तारीख को अपडेट कराने के लिए 50 रुपये की फीस लगती है.
बायोमेट्रिक अपडेट के लिए आपको 100 रुपये का भुगतान करना होगा.
देश के किसी भी नागरिक को आधार एक ही बार जारी किया जाता है.
आधार डेटा में आप बार-बार अपना नाम नहीं बदलवा सकते हैं.
आधार में आप सिर्फ एक बार ही अपनी जन्मतिथि बदलवा सकते हैं.
नए नियम के तहत आधार को हर 10 साल बाद अपडेट करवाना होगा
नागरिकों को आधार जारी करने का काम UIDAI करती है.
बिना आधार सरकारी स्कीमों का फायदा उठाने में आ सकती है दिक्कत.