फ्री में आपका आधार कार्ड झटपट हो जाएगा अपडेट, जानिए प्रॉसेस

18 May 2024

By Business Team

आधार कार्ड 12 अंको का एक ऐसा दस्तावेज जो भारत के नागरिकों की पहचान का पर्याय  बन गया है. बैंक में अकाउंट खोलना हो  मोबाइल का सिम लेना हो स्कूल या कॉलेज में एडमिशन लेना हो इसकी जरूरत हर जगह है.

ऐसे में यह जरूरी है कि इस विशिष्ट पहचान पत्र में जो जानकारी दर्ज है, वो अपडेट कर ली जाएं.  

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआइई) 10 साल पहले बने आधार कार्ड में सुधार के लिए डॉक्युमेंट्स अपडेट की सुविधा फ्री दे रहा है.

अब 14 जून तक बिना कोई शु्ल्क दिए  डॉक्युमेंट्स अपडेट करा सकते हैं. पहले ये समय सीमा 14 मार्च 2024 तक ही थी. 

अंतिम तारीख यानी डेडलाइन पार करने के बाद इस काम के लिए पैसे देना पड़ सकता है. ये शुल्क कितना होगा, इसका कोई जिक्र यूआईडीएआइई ने अभी नहीं किया है.

लोग अपना आधार अपडेट  घर से भी कर सकते है. इसके लिए उन्हें  My Aadhaar Portal पर जाना होगा.

फिर होम पेज से 'अपडेट आधार' के विकल्प पर जाना होगा. इसके बाद 12 अंको की आधार संख्या को दर्ज करना होगा. रजिस्टर्ड मोबाइल आए ओटीपी के साथ लॉग इन करना होगा

वहां दर्ज जानकारी को चेक करना होगा. डेमोग्राफिक जानकारी अगर गलत है तो अपने दस्तावेज को अपडेट करना होगा

यह दस्तावेज को केवल जेपीईजी, पीएनजी और पीडीएफ के फॉर्मेट में ही अपडेट  किया जा सकता है.

वहीं जो लोग कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) से अपनी जानकारी अपडेट करेंगे, तो उन्हें 50 रुपये का शुल्क देना होगा.