30 June 2024
By Business Team
पिछले साल अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट जैसे बॉलीवुड सितारों ने लग्जरी घर खरीदा था.
इस बार भी ये सिलसिला जारी है और अब आमिर खान, अमिताभ बच्चन ने मुंबई में आलीशान संपत्ति को अपने नाम किया है.
बिजनेस टुडे पर लगी खबर में SquareYards.com की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान ने ब्रांद्रा में संपत्ति खरीदी है.
इस प्रॉपर्टी की कीमत 9.75 करोड़ रुपये बताई जा रही है, जिसका साइज 1,027 वर्ग फीट है. यह प्रॉपर्टी बेला विस्टा अपार्टमेंट में स्थित है.
दिलचस्प बात यह है कि आमिर खान के पास पहले से ही बेला विस्टा अपार्टमेंट के साथ-साथ पाली हिल्स में मरीना अपार्टमेंट में कई प्रॉपर्टी हैं.
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने मुंबई के बोरीवली में 7 करोड़ रुपये में दो अपार्टमेंट खरीदे हैं. ये दोनों अपार्टमेंट उसी टावर की 57वीं मंजिल पर हैं, जहां अभिषेक के छह फ्लैट हैं.
Zapkey.com के मुताबिक, पिछले साल सीनियर बच्चन ने अंधेरी की सिग्नेचर बिल्डिंग में 29 करोड़ रुपये में चार अपार्टमेंट खरीदे थे.
पिछले साल आलिया भट्ट के प्रोडक्शन हाउस इटरनल सनशाइन प्रोडक्शन ने बांद्रा में 2,497 वर्ग फुट का अपार्टमेंट 38 करोड़ रुपये में खरीदा था.
जबकि जॉन अब्राहम ने खार में 5,000 वर्ग फुट का बंगला 70 करोड़ रुपये में खरीदा था.
बता दें कि पिछले डेढ़ साल में भारत में लग्जरी प्रॉपर्टी की बिक्री में उछाल आया है. भारत में लग्जरी रियल एस्टेट बाजार में 50 करोड़ रुपये वाले प्रॉपर्टी में तेज बढ़ोतरी हुई है.