14 Mar 2024
By: Business Team
बॉलीवुड (Bollywood) में मिस्टर परफेक्शनिस्ट (Mr. Perfectionist) के नाम से पहचाने जाने वाले आमिर खान का जन्मदिन है.
14 मार्च 1965 को मुंबई में जन्मे Aamir Khan 59 साल के हो चुके हैं. उन्होंने राजा हिंदुस्तानी, सरफरोश से लेकर पीके और दंगल तक तमाम हिट्स दी हैं.
फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग के जरिए दर्शकों को फैन बनाने वाले आमिर खान बॉलीवुड के अमीर अभिनेताओं में शुमार हैं और उनकी संपत्ति करोड़ों में है.
आमिर खान ने सिर्फ 12वीं तक पढ़ाई की है और ये बात उन्होंने खुद 3 idiots के प्रोमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में बताई थी.
Aamir Khan साल 2016 में टॉप-10 सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में चौथे पायदान पर काबिज थे.
बॉलीवुडशादी.कॉम के मुताबिक, फिलहाल आमिर खान की चल-अचल संपत्ति (Aamir Khan Net Worth) करीब 1862 करोड़ रुपये हैं.
फोर्ब्स के मुताबिक, आमिर खान एक मूवी के लिए करीब 100 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं, उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल की झलक एक्टर के घर से लेकर कारें तक पेश करती हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिस्टर परफेक्शनिस्ट के पास Mumbai के बांद्रा में 5000 स्क्वायर फुट का एक सी-फेसिंग बंगला है, जिसकी अनुमानित कीमत 60 करोड़ रुपये है.
मुंबई के इस आलीशान बंगले के साथ ही बॉलीवुड एक्टर के पास पंचगनी में करीब 7 करोड़ रुपये की कीमत वाला एक फार्म हाउस भी है.
कार कलेक्शन की बात करें तो आमिर खान के पास करीब 8 करोड़ कीमत की Rolls Royce Ghost और Mercedes-Benz S-600 समेत कई लग्जरी कारें हैं.
आमिर खान को हाल ही में एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग इवेंट में जामनगर में देखा गया था. यहां उन्होंने स्टेज परफॉर्मेंस भी दी थी.