1 साल में 190% का रिटर्न... अब रेलवे की इस कंपनी को मिला 81.6 करोड़ का बड़ा ऑर्डर! 

09 June 2024

By Business Team

रेलवे की कंपनी को बड़ा ऑर्डर मिला है. यह कंपनी शेयर बाजार में लिस्‍टेड है और सोमवार को इस कंपनी के स्‍टॉक में एक्‍शन दिखेगा. 

यह कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया है, जिसे आईसीटी इंफ्रास्ट्रक्चर (ICT Infrastructure) के लिए नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर सर्विसेज इंकॉर्पोरेटेड (NICSI) से ऑर्डर मिला है. 

यह ऑर्डर 81.6 करोड़ रुपये तक का है. रेलटेल ने शनिवार, 8 जून को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है. 

यह ऑर्डर आईसीटी इंफ्रास्ट्रक्चर की सप्लाई, इंस्टालेशन , कॉन्फि‍गरेशन, कमीशनिंग और इंटीग्रेशन के लिए दी गई है. 

इसके अलावा कंपनी आईसीटी इंफ्रास्ट्रक्चर के ऑपरेशन और मेंटेनेंस का भी काम देखेगी. 

कंपनी ने कहा कि यह प्रोजेक्ट 31 अगस्त 2024 तक पूरा किया जाएगा. इससे पहले मार्च में कंपनी को ग्रेटर मुंबई नगर निगम से ₹351.95 करोड़ का ऑर्डर मिला था.  

बीएमसी के स्वास्थ्य विभाग के लिए HMIS की सप्लाई, इंस्टालेशन, टेस्टिंग, कमीशनिंग, ऑपरेशन और मेंटेनेंस के लिए कार्य ऑर्डर मिला था.

छह महीने में इस स्‍टॉक ने 31 फीसदी का रिटर्न दिया है. अभी ये स्‍टॉक 378.50 रुपये पर है. 

एक साल में इस शेयर ने 189 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं पांच साल में इसने निवेशकों का पैसा तीन गुना किया है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.