हिंडनबर्ग के असर से उबर रहे गौतम अडानी को US बेस्ड फर्म का साथ मिला है, जिसका इंडिया कनेक्शन भी है.
Rajiv Jain के नेतृत्व वाली GQG Parteners ने अडानी ग्रुप पर भरोसा जताया है.
GQG ने गौतम अडानी की चार कंपनियों में 15,446 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया है.
फर्म ने अडानी एंटरप्राइजेज में 3.4%, अडानी पोर्ट्स में 4.1%, अडानी ट्रांसमिशन में 2.5% और अडानी ग्रीन में 3.5% स्टेक लिए हैं.
भारतवंशी राजीव जैन ने 2016 में GQG पार्टनर्स की शुरुआत की थी, जो आॉस्ट्रेलिया में रजिस्टर्ड है.
भारत में जन्मे और पले-बढ़े राजीव जैन 1990 में मियामी यूनिवर्सिटी से MBA करने अमेरिका चले गए थे.
1994 में वे Vontobel में शामिल हुए और मार्च 2016 में इसे छोड़ अपनी फर्म शुरू की.
राजीव जैन ने कहा, 'अडानी की फर्में भारत समेत दुनियाभर में इंफ्रास्ट्रक्चर का मैनेजमेंट करती हैं.'
उन्होंने कहा कि अडानी अपनी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ उद्यमियों में से हैं और उनकी कंपनियों के विकास की संभावनाएं पर्याप्त हैं.