3 March 2023 By: Business Team

इस शख्स का अडानी को मिला साथ... खरीद डाले 15000 करोड़ के शेयर 

Heading 3

Personality Development

हिंडनबर्ग के असर से उबर रहे गौतम अडानी को US बेस्ड फर्म का साथ मिला है, जिसका इंडिया कनेक्शन भी है.

Personality Development

Rajiv Jain के नेतृत्व वाली GQG Parteners ने अडानी ग्रुप पर भरोसा जताया है. 

Personality Development

GQG ने गौतम अडानी की चार कंपनियों में 15,446 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया है. 

Personality Development

फर्म ने अडानी एंटरप्राइजेज में 3.4%, अडानी पोर्ट्स में 4.1%, अडानी ट्रांसमिशन में 2.5% और अडानी ग्रीन में 3.5% स्टेक लिए हैं.

Personality Development

भारतवंशी राजीव जैन ने 2016 में GQG पार्टनर्स की शुरुआत की थी, जो आॉस्ट्रेलिया में रजिस्टर्ड है.

Personality Development

भारत में जन्मे और पले-बढ़े राजीव जैन 1990 में मियामी यूनिवर्सिटी से MBA करने अमेरिका चले गए थे.

Personality Development

1994 में वे Vontobel में शामिल हुए और मार्च 2016 में इसे छोड़ अपनी फर्म शुरू की. 

Personality Development

राजीव जैन ने कहा, 'अडानी की फर्में भारत समेत दुनियाभर में इंफ्रास्ट्रक्चर का मैनेजमेंट करती हैं.'

Personality Development

उन्होंने कहा कि अडानी अपनी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ उद्यमियों में से हैं और उनकी कंपनियों के विकास की संभावनाएं पर्याप्त हैं.