कल उड़ान भरेगा अडानी का ये शेयर? मुनाफे में हुई 73% की उछाल

23 Jan 2025

By Business Team

अडानी की कंपनी को शानदार मुनाफा हुआ है. अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड ने दिसंबर 2024 तिमाही के दौरान मुनाफे में 72.90 प्रतिशत की तेजी दिखाई है.

कंपनी का प्रॉफिट एक साल पहले की अवधि में 324.90 करोड़ रुपये के मुकाबले 561.78 करोड़ रुपये रहा. 

कंपनी का रेवेन्‍यू तीसरी तिमाही में 27.78 प्रतिशत बढ़कर 5,830.26 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 4,562.73 करोड़ रुपये था. 

वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में परिचालन EBITDA 8.6 प्रतिशत बढ़कर 1,579 करोड़ रुपये हुआ है. कुल EBITDA 5.7 प्रतिशत बढ़कर 1,831 करोड़ रुपये पहुंचा है. 

अडानी एनर्जी के सीईओ ने कहा कि हमारे पास स्मार्ट मीटर के कंट्रैक्‍ट हैं और हमें यकीन है कि ट्रांसमिशन में बेहतर प्रदर्शन करेगी. 

तिमाही के दौरान अडानी एनर्जी को दो नई ट्रांसमिशन प्रोजेक्‍ट्स मिलीं, खावड़ा चरण IV पार्ट-डी जिसकी परियोजना लागत 3,455 करोड़ रुपये है और राजस्थान चरण III पार्ट-I जिसकी लागत 25,000 करोड़ रुपये है. 

तिमाही नतीजे बाजार के आखिरी वक्‍त में आए जिसके बाद अडानी एनर्जी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है. 

आज यह शेयर 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 806.80 रुपये पर पहुंच गया. बीएसई पर इस शेयर में भारी मात्रा में ट्रेडिंग हुई, जिसमें करीब 2.78 लाख शेयरों का कारोबार हुआ. 

इस शेयर पर कुल कारोबार 22.47 करोड़ रुपये रहा, जिससे इसका बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) 96,673.22 करोड़ रुपये हो गया. उम्‍मीद है कि इसमें कल फिर तेजी देखने को मिल सकती है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.