06 June 2024
By Business Team
पिछले दो दिनों से अडानी के स्टॉक शानदार तेजी दिखा रहे हैं. इसके शेयरों में दो दिन में गजब की तेजी आई है.
चुनाव के दिन भारी गिरावट के बाद अडानी ग्रुप के स्टॉक में शानदार रिकवरी देखी जा रही है.
Adani group के Adani Enterprises Ltd, Adani Green Energy, Adani Power और Adani Green Energy के शेयर आज 8 फीसदी तक चढ़ गए थे.
अडानी एंटरप्राइजेज के शयेर आज 2.79 प्रतिशत बढ़कर 3,204.10 रुपये पर थे. बुधवार को इस शेयर में 5.2 फीसदी की तेजी आई थी.
चुनाव परिणाम वाले दिन शेयर 14.70 प्रतिशत नीचे बंद हुआ, जिस दिन बेंचमार्क इंडेक्स में लगभग 6 प्रतिशत की गिरावट आई थी.
अडानी पोर्ट आज 2.63 प्रतिशत बढ़कर 1,390.85 रुपये पर था. यह नतीजों के दिन 21.26 प्रतिशत टूटा था. जबकि बुधवार को 8.58 फीसदी की तेजी आई.
अडानी पावर लिमिटेड आज 6.84 प्रतिशत चढ़कर 775.85 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. पिछले सत्र में 17 प्रतिशत की गिरावट के बाद बुधवार को यह शेयर सपाट बंद हुआ.
Adani एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड 6.21 प्रतिशत बढ़कर 1,011.55 रुपये पर पहुंच गया. बुधवार को इस शेयर में 2.58 प्रतिशत और मंगलवार को 20 प्रतिशत की गिरावट आई थी.
(नोट- किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.)