आज 4 बार अपर सर्किट, 23% चढ़ा भाव... अडानी का है ये शेयर 

29 Nov 2024

By Business Team

अडानी ग्रुप के सभी शेयरों में आज भी तेजी जारी है. इन शेयरों ने निवेशकों को पिछले तीन दिन में तगड़ा मुनाफा दिया है. 

सबसे ज्‍यादा तेजी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर (Adani Green Energy Share) में देखी जा रही है. 

इंट्राडे के दौरान इस शेयर ने एक के बाद एक करके आज 4 बार अपर सर्किट लगाया है और 23 फीसदी चढ़ गया है. 

अडानी ग्रीन सुबह 1,149 रुपये प्रति शेयर पर खुला और 23 फीसदी चढ़कर 1,337.20 रुपये पर पहुंच गया. 

पिछले तीन दिन में ही इस शेयर ने निवेशकों को 50 फीसदी के करीअ रिटर्न दिया है. 

इस शेयर में यह तेजी कंपनी के अमेरिका में लगे आरोपों को निराधार बताने के बाद आया है. साथ ही निवेशक भी भरोसा बनाए हुए हैं. 

कंपनी का मार्केट कैप भी 2 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा का हो चुका है. इसके 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 2,174.10 रुपये प्रति शेयर है. 

इसके अलावा, अडानी एनर्जी सॉल्‍यूशन के शेयर में 17 फीसदी की तेजी आई है और यह 847.25 रुपये पर है. 

अडानी इंटरप्राइजेज 2 फीसदी, अडनी पावर 2 फीसदी और अडानी टोटल गैस करीब 3 फीसदी के आसपास चढ़े थे. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.