हिंडनबर्ग के भंवर से उबर रहे गौतम अडानी के शेयरों में तेज रिकवरी दिखाई दे रही है.
बीते 24 जनवरी को रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से अडानी के शेयरों में आई सुनामी ने निवेशकों को कंगाल कर दिया था.
बुरे दौर में Adani Green का शेयर 85% तक लुढ़क गया था, लेकिन अब ये रॉकेट की रफ्तार से भाग रहा है.
अडानी ग्रीन के शेयरों में आई तेजी ने निवेशकों के चेहरे पर मुस्कान वापस लौटाने का काम किया है.
बीते 15 दिनों में ही अडानी ग्रीन के शेयरों में इन्वेस्ट करने वाले निवेशकों का पैसा डबल हो गया.
बीते 28 फरवरी के इस शेयर की कीमत गिरकर 439.35 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गई थी.
जबकि, मंगलवार 21 मार्च को ये स्टॉक 5 फीसदी की उछाल के साथ 891.05 रुपये के स्तर पर पहुंचकर क्लोज हुआ.
इस अवधि में Adani Green के शेयरों में अपने इन्वेस्टर्स को करीब 102 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है.
इस हिसाब से देखें तो अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में 28 फरवरी को 1 लाख रुपये लगाए थे, तो वो दो लाख हो गए होंगे.
मंगलवार को बाजार के दोनों इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए. सेंसेक्स 445.73 अंक चढ़कर, जबकि निफ्टी 119 अंक उछलकर बंद हुआ था.
शेयर बाजार में निवेश से पहले इस बात का ध्यान जरूर रखें कि इन्वेस्टमेंट अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह लेकर करें.