अडानी का ये स्टॉक बनेगा रॉकेट! एक्सपर्ट्स बोले- खरीदो, 72% उछलेगा

16 Mar 2025

By: Deepak Chaturvedi

अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी को लेकर एक्सपर्ट्स बुलिश हैं.

Adani Green Stock को लेकर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने अपना अनुमान जाहिर करते हुए कहा है कि ये शेयर 1500 रुपये तक जाएगा.

ब्रोकरेज द्वारा दिए गए इस टारगेट से वर्तमान शेयर मूल्य की तुलना करें, तो ये करीब 71.63 फीसदी से ज्यादा होता है.

इसके साथ ही ब्रोकरेज हाउस Emkay Global ने इस शेयर की 'Buy' रेटिंग को भी बरकरार रखा है.  

बता दें कि बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार को अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 871.90 रुपये पर क्लोज हुआ था.

कारोबार के दौरान इस Adani Stock ने 874 रुपये पर ओपनिंग की थी और ये 896.85 रुपये तक उछला था.

गौतम अडानी की इस कंपनी का मार्केट कैप 1.38 लाख करोड़ रुपये है और इसका 52 वीक का हाई लेवल 2174.10 रुपये है.

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते 14 मार्च शुक्रवार को Holi के मौके पर शेयर बाजार में छुट्टी रही थी.

एमके ग्लोबल ने अडानी ग्रीन को नया टारगेट दरअसल, इसकी सब्सिडियरी अडानी सोलर एनर्जी द्वारा आंध्र प्रदेश के कडप्पा में सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट शुरू करने के बाद दिया है.

अडानी ग्रीन की ओर से कहा गया है कि इस संयंत्र के शुरू होने से उसकी अक्षय ऊर्जा उत्पादन क्षमता बढ़कर 12,591.1 मेगावाट हो गई है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.