03 Feb, 2023
By: Business Team
इन 5 देशों की जीडीपी से ज्यादा अडानी ग्रुप ने 9 दिन में गवांया...
गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों में गिरावट जारी है और इससे उनकी नेटवर्थ लगातार घटती जा रही है.
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, शुक्रवार को Gautam Adani की संपत्ति कम होकर 61.3 अरब डॉलर पर पहुंच गई.
हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद 24 जनवरी 2023 से अब तक अडानी ग्रुप को करीब 115 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ है.
इतनी दौलत दुनिया के कई देशों की जीडीपी से ज्यादा है. इनमें केन्या, इथोपिया, श्रीलंका, इक्वाडोर, ओमान शामिल हैं.
वर्ल्ड बैंक के डाटा के मुताबिक, केन्या की GDP करीब 111 अरब डॉलर है, जो अडानी के नुकसान से 4 अरब डॉलर कम है.
Ethiopia की जीडीपी गौतम अडानी ग्रुप की गंवाई रकम से 5 अरब डॉलर तक कम लगभग 110 अरब अमेरिकी डॉलर है.
Cuba की जीडीपी भी Gautam Adani के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप के कम हुए मार्केट कैप से 8 अरब डॉलर कम यानी करीब 107 अरब डॉलर है.
Puerto Rico की जीडीपी लगभग 106 अरब डॉलर के आस-पास है और ये ग्रुप के गिरे MCap से 9 अरब डॉलर कम है.
एक और देश Ecuador भी लिस्ट में शामिल है और देश की जीडीपी 104 अरब डॉलर है यानी 11 अरब डॉलर कम.
ऐसे देशों के अलावा भी पड़ोसी श्रीलंका (88 अरब डॉलर) और ओमान (85 अरब डॉलर) जैसे कई देश लिस्ट में शामिल हैं.