अडानी ग्रुप में सबसे बड़ा इन्वेस्ट करने वाली कंपनी ने एक एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़ा दांव खेला है.
बीएसई पर सोमवार को इस कंपनी के शेयर 6 फीसदी उछाल के साथ 73.10 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.
GMR Airport के शेयर पिछले एक साल में 71.19% रिटर्न दे चुका है, जबकि छह महीने में 72.61% का रिटर्न दिया है.
एक महीने में यह स्टॉक 26.8% चढ़ा है और छह महीने के दौरान इसने 13.6% की छलांग लगाई है.
जीएमआर एयरपोर्ट के शेयर के 52 हफ्तों का उच्च स्तर 73.10 रुपये और 52 हफ्ते का लो लेवल 53.50 रुपये है.
शुक्रवार को इस कंपनी में जीक्यूजी पार्टनर्स बड़ा दांव लगाया था, जो अडानी ग्रुप में एक बड़ा निवेश कर चुका है.
जीक्यूजी पार्टनर्स ने ओपन मार्केट के जरिए जीएमआर में 1672 रुपये के सौदे में 5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी.
जीक्यूजी पार्टनर्स ने इसके 9 करोड़ से ज्यादा के शेयर खरीदे हैं, जिसके बाद से शेयरों में उछाल जारी है.
साल दर साल ये कंपनी निवेशकों को करीब 73 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.
किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह लेना आवश्यक है.