4 Feb, 2023
By: Business Team
Adani को जितना नुकसान, उतने में 80 करोड़ लोगों को 5 साल फ्री मिलता राशन!
अडानी ग्रुप के मार्केट कैप में अब तक कुल 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक की गिरावट आई है.
भारत का बजट कुल 45.03 लाख करोड़ हैं, इस रकम का करीब एक चौथाई का घाटा अडानी को हुआ है.
अडानी ग्रुप को 10 दिनों में जितना नुकसान हुआ है, उतनी रकम से भारत के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन मिल जाता.
केंद्र सरकार ने 2023 के लिए पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लगभग दो लाख करोड़ रुपये का बजट रखा है.
इस तरह अडानी ग्रुप के हुए 10 लाख करोड़ रुपये के नुकसान से 5 साल तक 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन मिल जाता.
अडानी ग्रुप का घाटा भारत के रक्षा बजट 4 लाख 32 हजार करोड़ रुपये से भी दोगुना है.
Hindenburg ने अडानी ग्रुप को लेकर अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं.
Hindenburg की रिपोर्ट के बाद से ही अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में गिरावट का दौर शुरू हुआ.
अडानी एंटरप्राइजेज ने 20 हजार करोड़ रुपये के फुल सब्सक्राइब FPO को वापस ले लिया था