अडानी इंटरप्राइजेज से लेकर अडानी टोटल गैस और सीमेंट स्टॉक ने गजब की उछाल दर्ज की है.
आलम ये हैं कि इन पिछले चार दिन में अडानी ग्रुप का मार्केट कैप चढ़कर 13 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुका है.
अडानी ग्रीन एनर्जी शेयर पिछले पांच दिन के दौरान 58.15% चढ़ा है. इसी तरह, अडानी टोटल गैस 63.92% और अडानी सॉल्यूशन 37.67% उछला है.
ऐसे ही अडानी इंटरप्राइजेज, अडानी पावर और सीमेंट कंपनियों के स्टॉक में अच्छी उछाल देखी गई है.
शेयरों में अच्छी उछाल के साथ ही गौतम अडानी के नेटवर्थ में भी इजाफा हुआ है.
गौतम अडानी की नेटवर्थ 86.2 अरब डॉलर हो गई है और ये अमीरों की लिस्ट में 14वें स्थान पर है.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से हिंडनबर्ग की रिपोर्ट और अडानी केस पर फैसला सुरक्षित रखा गया था.
वहीं अमेरिका की ओर से हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को प्रासंगिक नहीं माने जाने की भी खबर आई थी.
इसके अलावा तीन राज्यों में भाजपा की जीत होने से निवेशक अडानी ग्रुप की कंपनियों पर भरोसा जता रहे हैं.
इसके बाद से ही अडानी ग्रुप के लगभग सभी कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है.