24 Mar 2024
By Business Team
अडानी ग्रुप (Adani Group) के एक शेयर ने निवेशकों को सिर्फ 4 साल में मालामाल किया है. इस शेयर का भाव अभी 400 रुपये प्रति शेयर है.
यह कंपनी अंबुजा सीमेंट की सब्सिडियरी कंपनी है, जिसे सांघी इंडस्ट्रीज के नाम से जाना जाता है.
अंबुजा सीमेंट ने इस कंपनी में अपनी 2 फीसदी हिस्सेदारी बेची है, जिस कारण इसकी हिस्सेदारी 62.44 फीसदी से घटकर 60.44 प्रतिशत हो चुका है.
अंबुजा सीमेंट ने 2 प्रतिशत हिस्सेदारी 258.32 करोड़ रुपये में बेची है. कंपनी ने कुल 51,66,000 इक्विटी शेयर बेचे हैं.
सांघी इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत 88 रुपये के स्तर पर है. शुक्रवार को इसके शेयर में मामूली तेजी आई थी.
अब एक्सपर्ट्स ने इसे लेकर अपना व्यू रखा है और कहा है कि सांघी शेयरों की कीमत में उछाल आ सकता है.
सांघी इंडस्ट्रीज के शेयर में 1 महीने के दौरान 23 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि 6 महीने में 22 फीसदी की कमी आई है.
वहीं 22 मई 2020 को सांघी इंडस्ट्रीज के शेयर 19 रुपये के भाव पर थे, जबकि 12 जनवरी को इसके शेयर 129 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.
करीब चार साल के दौरान सांघी इंडस्ट्रीज के शेयर ने 652 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. जिसका मतलब है कि निवेशकों को 7.5 गुना रिटर्न मिला है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.