30 May 2024
By Business Team
अडानी ग्रुप की एक कंपनी को लेकर एक अच्छी खबर आई है. इस कंपनी के रेटिंग को अपग्रेड किया गया है.
इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (Ind-Ra) ने अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की लॉन्ग टर्म इश्यूअर रेटिंग को ‘IND A+’ से अपग्रेड करके ‘IND AA-’ कर दिया है.
आउटलुक स्थिर बना है, जो कंपनी के मजबूत प्रदर्शन, बेहतरी लीवरेज मेट्रिक्स और इसकी फाइनेंश्यिल स्टेबिलिटी और डेवलपमेंट को बढ़ाने के लक्ष्य से रणनीतिक पहल को दर्शाता है.
हालांकि गुरुवार को अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 0.68 फीसदी गिरकर 1,866.90 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
छह महीने में अडानी के इस स्टॉक ने निवेशकों को 81.46% का रिटर्न दिया है और इस साल अभी तक 16.79 फीसदी चढ़ा है.
30 मई 2023 को इसके शेयर 966 रुपये के भाव पर थे, जो अब 1,866.90 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. यानी एक साल में इसने 93.08% का रिटर्न दिया है.
31 मई 2019 से लेकर अभी तक अडानी ग्रुप के इन शेयरों ने 4,211.32% का रिटर्न दिया है.
ऐसे में अगर किसी ने इस स्टॉक में तब 1 लाख का निवेश किया होता तो उसके 1 लाख 43 लाख रुपये बन जाते.
बता दें अडानी ग्रुप की ये कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में कारोबार करती है, जिसका मार्केट 2,97,941 करोड़ रुपये है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर ले.