24 Oct 2024
By Business Team
आज अडानी ग्रुप के शेयरों में आज तूफानी तेजी देखने को मिली. अडानी टोटल गैस 7 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गया.
वहीं अडानी पावर के शेयरों में 3 फीसदी की तेजी आई, जबकि अडानी पोर्ट के शेयर 1 प्रतिशत तक चढ़ गए.
हालांकि सबसे ज्यादा तेजी अडानी विल्मर के शेयरों (Adani Wilmer Share) में आई.
गुरुवार को अडानी विल्मर के शेयर इंट्राडे के दौरान 8.06 प्रतिशत चढ़कर 344.60 रुपये पर पहुंच गए थे. हालांकि 5.77 फीसदी बढ़कर 337.30 पर बंद हुए.
अभी अडानी का ये शेयर साल 2024 में 8 फीसदी नीचे है. अडानी विल्मर का सबसे बड़ा कारण तिमाही नतीजे रहे.
अडानी विल्मर ने अपने तिमाही नतीजे में शानदार ग्रोथ दिखाया है. कंपनी का रेवेन्यू Q2 FY25 के दौरान सालाना आधार पर 18 फीसदी चढ़ा है.
अडानी विल्मर का रेवेन्यू 14,460 करोड़ रुपये हो चुका है, जो एक रिकॉर्ड है. खाद्य तेल और फूड एफएमसीजी सेगमेंट ने सबसे ज्यादा रेवेन्यू जनरेट किया है.
पिछले 4 तिमाही से खाद्य तेल लगातार प्रॉफिट जनरेट कर रहा है. कंपनी का EBITDA 613 करोड़ और PAT 311 करोड़ रुपये रहा है.
कंपनी के एबिटा मार्जिन की बात करें तो EBITDA मार्जिन 1.2% से बढ़कर 3.9% हो गया है.
प्राइस टू इक्विटी रेशियो 64.75 की तुलना में प्राइस टू बूक (P/B) वैल्यू 5.01 है. अर्निंग पर शेयर (EPS) 4.93 और रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE)7.74 है.
नोट- किसी भी शेयर में पैसा लगाने से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.