24 Dec 2024
By Business Team
शेयर बाजार आज सुबह से अस्थिर है. निफ्टी और सेंसेक्स में मामूली तेजी है, लेकिन कुछ शेयरों में अच्छी तेजी देखी जा रही है.
शेयर बाजार में मामूली तेजी के बीच अडानी के शेयरों में भी उछाल देखी जा रही है. इस बीच, एक ब्रोकरेज ने अडानी के एक स्टॉक को लेकर टारगेट दिया है.
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड पर वेंचुरा सिक्योरिटीज ने दो साल का टारगेट दिया है, जो 149 फीसदी की तेजी दिखाता है.
ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के पास मार्केट में 30 फीसदी हिस्सेदारी है. ऐसे में इस शेयर में तेजी का अनुमान है.
वेंचुरा सिक्योरिटी ने कहा है कि यह शेयर दो साल के दौरान 1,675 रुपये प्रति शेयर तक जा सकता है.
वेंचुरा ने कहा कि अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस विकास को गति देने के लिए स्मार्ट मीटर सेगमेंट में विविधता ला रहा है.
ब्रोकरेज ने कहा कि नवंबर 2024 में हिंडनबर्ग के नए आरोपों के बाद स्टॉक में उतार-चढ़ाव के बावजूद, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में बुनियादी मजूबत और परिचालन ताकत के साथ लचीलापन दिखा है.
वेंचुरा ने कहा कि वित्त वर्ष 24-27 के दौरान, कंपनी का राजस्व, एबिटा और शुद्ध लाभ 19.8 प्रतिशत, 31 प्रतिशत और 50.6 प्रतिशत की सीएजीआर से बढ़कर क्रमशः 28,544 करोड़ रुपये, 12,843 करोड़ रुपये और 3,881 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है.
मंगलवार को यह शेयर मामूली तेजी के साथ 775.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकर की मदद जरूर लें.