28 Nov 2024
By Business Team
बीते कई दिनों से बिकवाली के दौर से गुजर रहे अडानी ग्रुप के शेयर अब रिकवरी मोड में दिखाई दे रहे हैं.
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को ग्रुप की बाजार में लिस्टेड सभी कंपनियों के शेयर में तेजी दर्ज की गई है.
इस दौरान सबसे सस्ते शेयर वाली कंपनी सांघी इंडस्ट्रीज के शेयर में भी रॉकेट सी तेजी दिखाई दी.
सांघी इंडस्ट्रीज के शेयर की बात करें तो यह बुधवार को 5% बढ़कर 82 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि गुरुवार को मामूली गिरावट देखने को मिली और यह 81.39 रुपये पर था.
अक्टूबर 2024 में शेयर की कीमत 71.66 रुपये थी. यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है. 15 जनवरी 2024 को शेयर ने 156.20 रुपये के स्तर को टच किया. यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है.
बुधवार को बीएसई पर अडानी टोटल गैस के शेयर 19.76 प्रतिशत, अडानी पावर के शेयर 19.66 प्रतिशत, अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 11.56 प्रतिशत, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर 10 प्रतिशत चढ़े.
अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 10 प्रतिशत के प्रॉफिट में रहे. इसके अलावा एनडीटीवी के शेयर में 9.35 प्रतिशत, अडानी विल्मर में 8.46 प्रतिशत, अडानी पोर्ट्स में 6.29 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स में 4.40 प्रतिशत और एसीसी में 4.16 प्रतिशत का उछाल आया.
यह तेजी अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी की तरफ से बयान जारी करने के बाद आया है.
अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि समूह के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी पर कथित रिश्वतखोरी के मामले में अमेरिका के विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम (एफसीपीए) के उल्लंघन का कोई आरोप नहीं लगाया गया है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.