29 Nov 2024
By Business Team
अमेरिका में रिश्वतखोरी के आरोप के बाद अडानी के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन अब तेजी देखी जा रही है.
पिछले कुछ दिनों से गौतम अडानी की कंपनियों के शेयर शानदार तेजी दिखा रहे हैं. आलम ये है कि ये 3 दिन में 40 फीसदी के करीब चढ़ चुके है.
खासकर अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) और अडानी एनर्जी सॉल्यूशन ( Adani Energy Solutions) के शेयरों ने लगातार अपर सर्किट लगाया है.
आज भी अडानी के इन दो शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. अडानी ग्रीन एनर्जी शेयर 15 फीसदी चढ़कर 1244 रुपये पर है.
वहीं अडानी एनर्जी सॉल्यूशन में 12 फीसदी की तेजी आई है और यह 808 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
अडानी के इन शेयरों में 3 दिनों से तेजी है, जो इस अवधि में 40 फीसदी मुनाफे का संकेत दे रहा है.
अडानी समूह के शेयरों में तेजी जारी है क्योंकि बड़े निवेशकों ने कथित अमेरिकी रिश्वत मामले पर स्पष्टीकरण के बाद समूह में भरोसा जताया है.
भारतीय समूह ने दावा किया कि गौतम अडानी और समूह के अन्य अधिकारियों के खिलाफ रिश्वतखोरी का कोई आरोप नहीं है.
तकनीकी रूप से Adani Green के शेयर को 1,150-1,000 रुपये के दायरे में सपोर्ट मिल सकता है.
एंजेल वन में वरिष्ठ शोध विश्लेषक ओशो कृष्णन ने कहा कि 1,300-1,400 रुपये तक जा सकता है और एक निर्णायक पार केवल काउंटर में ताजा खरीद को गति प्रदान कर सकता है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.