क्या अमेरिकी झटके से उबरे अडानी के शेयर? आज सभी 10 स्टॉक्स में तूफानी तेजी 

25 Nov 2024

By: Business Team

शेयर बाजार (Stock Market) में बीते शुक्रवार की तरह ही सोमवार को भी तूफानी तेजी आई. सेंसेक्स 1200 अंक, तो निफ्टी 400 अंक चढ़कर कारोबार करता नजर आया.

महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन को विधानसभा चुनावों में मिली बंपर जीत का असर भी बाजार पर दिखाई दिया.

इस बीच खास बात ये रही कि पिछले सप्ताह अमेरिका से फूटे बम के दबाव में नजर आ रहे गौतम अडानी के सभी 10 लिस्टेड शेयर रॉकेट की तरह भागे.

Adani Group की फ्लैगशिप कंपनी Adani Enterprises का शेयर 2.12% उछलकर 2,276.85 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.

इसके अलावा Adani Energy Solutions Share 4.71% की तेजी लेकर 679.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

 अन्य अडानी स्टॉक्स पर नजर डालें, तो Adani Ports (2.25%) और Adani Total Gas Share (2.11%) चढ़कर कारोबार कर रहा था.

Adani Power (1.25%), Adani Green Energy Share (2.67%) और Adani Wilmar Share (1.27%) की तेजी में था.

गौतम अडानी की सीमेंट कंपनियों के शेयरों में भी उछाल देखने को मिला और ACC Ltd Share (1.40%), जबकि Ambuja Cements Share (1.00%) की उछाल के साथ ट्रेड कर रहा था.

वहीं NDTV का शेयर भी ग्रीन जोन में ओपनिंग करने के बाद बढ़त बनाता दिखा, हालांकि, इस स्टॉक में तेजी अन्य की तुलना में कुछ कम दिखी.

बता दें कि बीते सप्ताह अमेरिकी न्याय विभाग और सिक्योरिटी एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने गौतम अडानी और उनके भतीजे समेत सात लोगों पर गंभीर आरोप लगाए थे.

ये आरोप अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी को एक सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट दिलाने के 265 मिलियन डॉलर की रिश्वत दिए जाने से संबंधित था, जिसे अडानी ग्रुप ने निराधार बताया था.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.