25 FEB 2025
Himanshu Dwivedi
भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट हो रही है, जिस कारण निवेशकों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. सेंसेक्स 76000 के आसपास करोबार कर रहा है तो वहीं निफ्टी 22500 के करीब है.
यह गिरावट पिछले 6 महीने से जारी है, जिस कारण कई शेयर बुरी तरह से धराशायी हुए हैं. इसी में से एक अडानी का भी शेयर है.
अडानी समूह की यह कंपनी सांघी इंडस्ट्रीज शेयर (Sanghi Industries Share) है. अडानी समूह के स्वामित्व वाली कंपनी के शेयर आज 52 वीक लो प्राइस 52.49 रुपये पर आ गए थे.
सांघी इंडस्ट्रीज का यह शेयर 52.85 रुपये पर क्लोज हुआ. पिछले एक महीने में यह शेयर करीब 13 फीसदी तक टूट चुका है.
वहीं छह महीने की बात करें तो इसमें 42 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. YTD के दौरान इसमें 13 फीसदी की कमी आई है.
1 साल के दौरान यह शेयर 54 फीसदी टूटा है, जबकि 5 साल का एवरेज रिटर्न 62 फीसदी रहा है. इसका मार्केट कैप 1,364 करोड़ रुपये है.
इस शेयर के 52 सप्ताह का हाई लेवल 116.80 रुपये प्रति शेयर रहा है. अडानी ने इस कंपनी को दिसंबर 2023 में खरीदा था, जिसके बाद इस शेयर में तेजी देखने को मिली थी.
बीते साल दिसंबर में अडानी समूह ने अपने सीमेंट परिचालन का एक यूनिट के तहत एकीकरण करने के लिए सांघी इंडस्ट्रीज और पेन्ना सीमेंट का अंबुजा सीमेंट्स में विलय करने का ऐलान किया था.
सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने दिसंबर तिमाही में कुल घाटा 96.96 करोड़ रुपये दर्ज किया, जो पिछले साल इसी तिमाही के दौरान 201.55 करोड़ रुपये था.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.