27 NOV 2024
By Business Team
अडानी मामले को लेकर बुधवार को पूर्व अटॉर्नी जनरल और वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.
उन्होंने कहा कि मैं अडानी ग्रुप के प्रवक्ता के तौर पर नहीं बोल रहा हूं, लेकिन इस पूरे अभियोग में 5 आरोप या धाराएं शामिल हैं.
जिनमें से धारा 1 और 5 सबसे ज्यादा अहम हैं और दोनों में ही गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी आरोप नहीं लगाए गए हैं.
Mukul Rohatgi ने आगे कहा कि गौतम अडानी या सागर अडानी दोनों पर ही FCPA के तहत आरोप नहीं लगे हैं, जो भारत के भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की तरह है.
धारा-5 के तहत जो आरोप लगाए गए हैं, उनमें इन दोनों का नहीं, बल्कि कुछ विदेशी व्यक्तियों का नाम शामिल है.
इधर मुकुल रोहतगी का बड़ा बयान आने के बाद उधर अडानी के ज्यादातर शेयरों में अपर सर्किट देखने को मिला.
अडानी एनर्जी सॉल्यूशन में 10 फीसदी की तेजी रही, अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 8 फीसदी और अडानी ग्रीन एनर्जी 9.21 फीसदी चढ़ गया.
अडानी पोर्ट 4 फीसदी, अडानी पावर 10.31%, अडानी टोटल गैस 12.52 फीसदी, अडानी विल्मर 7 फीसदी चढा था.
अंबुजा सीमेंट के शेयर में 3 फीसदी, ACC के शेयर में 2 फीसदी और एनडीटीवी के शेयर में 4.41 फीसदी की तेजी आई.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.