05 MAR 2025
By Business Team
फॉर्च्यून ब्रांड के लिए मशहूर FMCG प्रमुख अडानी विल्मर ने सॉस और अचार कैटेगरी के प्लेयर और 'टॉप्स' ब्रांड के मालिक जीडी फूड्स का अधिग्रहण करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है.
कंपनी ने 4 मार्च को एक फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है. कंपनी की फाइलिंग में कहा गया है कि अधिग्रहण से अडानी विल्मर के पोर्टफोलियो में मार्जिन-बढ़ोतरी वाले प्रोडक्ट्स में ग्रोथ होगी.
कंपनी ने कहा कि लेनदेन को इंटरनल सोर्स या आईपीओ आय से फाइनेंस किया जाएगा. 'टॉप्स' ब्रांड टमाटर केचअप और अचार कैटेगरी में टॉप तीन प्लेयर्स में से एक है.
अडानी विल्मर का टारगेट अपने सभी प्रोडक्ट्स को बढ़ाने के लिए उनमें और निवेश करना है.
अडानी विल्मर के एमडी और सीईओ अंग्शु मलिक ने कहा कि हमारे पोर्टफोलियो में 8 नए प्रोडक्ट्स कैटेगरी को जोड़ने के साथ हम समय के साथ एक मजबूत स्थिति बनाने में एक मजबूत नींव रख रहे हैं.
जीडी फूड्स की बिक्री से सात भारत के सात राज्यों में केंद्रित है, जिसमें 1.5 लाख से अधिक आउटलेट्स के साथ-साथ तीन स्थानों पर इन-हाउस मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स है.
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अडानी विल्मर लिमिटेड पर 'खरीद' रेटिंग और एक साल में 370 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है.
अडानी विल्मर के शेयर आज 2% तक टूटकर 239.60 रुपये पर आ गए हैं. इसका मतलब 50% से ज्यादा की तेजी आ सकती है.
जेफरीज ने कहा कि विल्मर और अडानी समूह के बीच एक संयुक्त उद्यम अडानी विल्मर 7 अरब डॉलर के राजस्व के साथ भारत की अग्रणी ब्रांडेड स्टेपल फ्रेंचाइजी में से एक है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.