Sensex में एंट्री लेगा अडानी का ये शेयर, विप्रो को करेगा रिप्‍लेस

25 May 2024

By Business Team

बहुचर्चित कंपनी विप्रो (Wipro) जून 2024 में सेंसेक्स (Sensex) पैक से बाहर हो जाएगी और इसकी जगह अडानी ग्रुप का  शेयर शामिल होंगे.

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड बीएसई (BSE) के 30 शेयरों में सम्मिलित हो जाएगी

बीएसई (BSE) सेंसेक्स (sensex) में अडानी ग्रुप ये पहली कंपनी शामिल होगी. 

ऐसे ही BSE 100 में से भी पांच कंपनियों को बाहर निकाला जायेगा, उनकी जगह पांच नई कंपनियों को शामिल होंगी.

जो कंपनियां  बाहर होंगी उनमें एसबीआई कार्ड,आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्‍योरेंस, जुबिलेंट फुडवर्क और जी ग्रुप हैं.

आरईसी एलटीडी (REC Ltd) कैनरा बैंक, एचडीएफसी, पंजाब नेशनल बैंक और कमिंस इंडिया लिमिटेड इनकी जगह लेंगी.

वैसे ही बीएसई(BSE) सेंसेक्स(sensex)50 में डिविज लैबोरेटरीज लिमिटेड की ट्रेंट (Trent) ले रही है.

साथ हीं बीएसई (BSE) बैंकेक्स (Bankex) में येश बैंक ( Yes Bank) और कैनरा बैंक ने आडीएफसी (IDFC) तथा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक को  रिप्लेस किया है.

मौजूदा वक्त में प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के साथ अडानी पोर्ट्स Nifty(50) का हिस्सा है.

नोट- किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.