02 Aug 2024
By Business Team
शेयर बाजार में आज भारी गिरावट के बीच अडानी ग्रुप का एक शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गया.
वहीं आज बाकी अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट है और वे निगेटिव रिटर्न में कारोबार करते हुए बंद हुए.
शुक्रवार को सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा टूटा तो वहीं निफ्टी में करीब 300 अंकों की गिरावट देखी गई.
लेकिन इसके बावजूद अडानी विल्मर (Adani Wilmar) के शेयर 10 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 383.15 रुपये पर पहुंच गए.
पिछले एक हफ्ते के दौरान इसके शेयर में 16 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है.
अडानी विल्मर का मार्केट कैप 45,255 करोड़ रुपये का हो चुका है. वहीं एक महीने में इसने सिर्फ 14 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.
वहीं आज अडानी के बाकी शेयरों की बात करें तो अडानी एंटरप्राइजेज 1.71%, अडानी पावर 1.26% और अडानी ग्रीन एनर्जी 0.87% टूटा है.
इसके अलावा गौतम अडानी की कंपनी अडानी पोर्ट में मामूली तेजी देखी जा रही है. जिसे लेकर नया टारगेट भी आया है.
एक्सपर्ट्स ने कहा कि अडानी पोर्ट के शेयर 2000 रुपये के लेवल का टच कर सकते हैं.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.