अडानी करेंगे MP में बड़ा निवेश, मिलेगी 12000 लोगों को नौकरियां! 

29 Aug 2024

By Business Team

गौतम अडानी की कंपनी मध्‍य प्रदेश में बड़ा निवेश करने जा रही है. करण अडानी ने मध्‍य प्रदेश के एक कार्यक्रम में यह ऐलान किया है. 

अडानी पोर्ट्स के CEO करण अडानी ने 28 अगस्त को ग्वालियर में कहा कि अडानी ग्रुप 3,500 करोड़ रुपये के निवेश करेगा. 

मध्य प्रदेश में सीमेंट ग्राइंडिंग और प्रोपेलेंट उत्पादन इकाइयां स्थापित करने के लिए योजना की घोषणा की गई है. 

करण अडानी ने कहा कि अडानी समूह गुना में 2 मिलियन टन की सीमेंट ग्राइंडिंग इकाई स्थापित करने की योजना बना रहा है. 

अडानी समूह शिवपुरी में एक अत्याधुनिक उत्पादन सुविधा भी विकसित करने जा रहा है. 

शिवपुरी में यह यूनिट भारत को डिफेंस इम्‍पोर्ट से डिफेंस एक्‍सपोर्ट में बदलने के आत्मनिर्भरता मिशन के साथ रणनीतिक रूप से जुड़ी हुई है.

इन दोनों परियोजनाओं के तहत 3500 करोड़ रुपये का निवेश होगा और 3500 से अधिक डायरेक्‍ट और इनडायरेक्‍ट नौकरियां पैदा होंगी. 

अडानी समूह ने कहा कि उसने मध्य प्रदेश में पहले ही 18,250 करोड़ रुपये का निवेश किया है. 

करण अडानी ने कहा कि इन कुल निवेश के साथ 12,000 नौकरियां पैदा होंगी.