14 Jan 2025
By business Team
सोमवार को बाजार में भारी गिरावट के बाद आज शेयर बाजार में शानदार रिकवरी देखी जा रही है. निफ्टी में करीब 150 अंकों की तेजी है, जबकि सेंसेक्स करीब 400 अंक चढ़ चुका है.
इस बीच, गौतम अडानी की कंपनियों के शेयर भी शानदार तेजी दिखा रहे हैं. अडानी ग्रुप का एक शेयर 18 फीसदी तक चढ़ गया है.
Adani Green Energy शेयर 13 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 1006 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
अडानी एनर्जी सॉल्यूशन में भी 13 फीसदी की तेजी आई, जो 779 रुपये पर था. Adani Enterprises के शेयर 8 प्रतिशत चढ़कर 2400 के पार पहुंच गए.
Adani Ports के शेयर 5 फीसदी से ज्यादा उछलकर 1126 रुपये पर थे. वहीं अडानी टोटल गैस के शेयर 11.80 फीसदी चढ़कर 702 रुपये पर पहुंच गए.
सबसे ज्यादा तेजी अडानी पावर के शेयरों (Adani Power Stocks) में देखने को मिली, जो 18 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 532 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था.
Adani Wilmar के शेयर भी 2 फीसदी से ज्यादा चढ़े. इसके अलावा, अंबुजा के शेयर 3 फीसदी से ज्यादा चढ़े. एसीसी के शेयर भी 3.53 फीसदी चढ़कर 1925 रुपये पर थे.
एनडीटीवी के शेयरों में भी करीब 9 फीसदी की तेजी आई, जो 152 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
अडानी ग्रुप के शेयरों में यह तेजी हाई वॉल्यूम के कारण है, निवेशकों ने अडानी ग्रुप के शेयरों की खूब खरीदारी की है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.