कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर... Adani के इन दो शेयरों में तूफानी तेजी! 

16 SEP 2024

By Business Team

शेयर बाजार जारी है. इस बीच अडानी ग्रुप के दो शेयरों में तूफानी तेजी जारी है. 

अडानी ग्रुप के इन दो शेयरों में तेजी की बड़ी वजह एक डील है, जो पावर आपूर्ति करने के लिए हुई है. 

अडानी ग्रुप की दोनों कंपनियों ने बताया कि उन्‍हें महाराष्ट्र स्टेट डिस्कॉम से 6,600 मेगावाट हाइब्रिड सौर और थर्मल पावर की आपूर्ति के लिए ऑर्डर मिला है. 

अडानी ग्रीन एनर्जी खावड़ा से 5 गीगावाट (5,000 मेगावाट) सौर ऊर्जा की आपूर्ति करेगी. 

वहीं अडानी पावर अपनी नई 1,600 मेगावाट अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल क्षमता से 1,496 मेगावाट थर्मल पावर की आपूर्ति करेगी. 

Adani Power के शेयर सोमवार को 6.54% चढ़कर 674.85 रुपये पर कारोबार कर रहा था. 

Adani Green Energy के शेयर 6.48% उछलकर 1,904 रुपये पर कारोबार कर रहा था. 

एक साल में अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर ने 90 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

वहीं अडानी पावर के शेयरों ने एक साल के दौरान 80 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.