01 Jan 2025
By Business Team
अडानी ग्रुप की पावर कंपनी की तरफ एक अन्य पावर कंपनी को बड़ा ऑर्डर मिला है, जिसके बाद इस शेयर में शानदार तेजी देखी जा रही है.
Adani Power ने पावर मेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को 294 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया है.
पावर मेक प्रोजेक्ट्स ने कहा कि हमारी कंपनी ने 2x660 मेगावाट कोरबा फेज-II थर्मल पावर प्रोजेक्ट की यूनिट 3 और 4 के लिए स्टीम जेनरेटर (SG) और स्टीम टरबाइन जेनरेटर (STG) और अन्य काम के लिए ऑर्डर मिला है.
खबर के आते ही पावर मेक प्रोजेक्ट्स के शेयरों में बुधवार को 5% से अधिक की बढ़ोतरी हुई.
बीएसई पर पावर मेक प्रोजेक्ट्स का शेयर 5.14% बढ़कर 2699.95 रुपये पर पहुंच गया, जबकि पिछले बंद भाव 2567.75 रुपये था.
पावर मेक प्रोजेक्ट्स का मार्केट कैप 8,428 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कुल 2961 शेयरों का कारोबार हुआ, जिससे 72.33 लाख रुपये का कारोबार हुआ.
पावर मेक प्रोजेक्ट्स के शेयरों में एक साल में 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. इस शेयर में एक साल में बहुत अधिक उतार-चढ़ाव देखा गया है, जिसका बीटा 1.4 है.
आरएसआई 42.6 पर है, जो यह संकेत देता है कि स्टॉक न तो ओवरबॉट और न ही ओवरसोल्ड क्षेत्र में कारोबार कर रहा है.
पावर मेक प्रोजेक्ट्स एक इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी है, जो बॉयलर, टर्बाइन और जनरेटर के मैन्युफैक्चरिंग, टेस्टिंग और कमीशनिंग (ईटीसी) और प्लांट के संतुलन (बीओपी) की सर्विस देता है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.