04 MAR 2025
Himanshu Dwivedi
अडानी ग्रुप का शेयर अडानी पावर अपने रिकॉर्ड हाई से 46 फीसदी टूट चुका है. लेकिन अब एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश हैं.
ICICI सिक्योरिटी का कहना है कि यह शेयर 600 रुपये तक जाएगा और इसमें 24 फीसदी की अपसाइड दिख रही है.
अडानी पावर का शेयर 3 जून, 2024 को 896.75 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया. हालांकि मौजूदा सत्र में यह 482.30 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
ब्रोकरेज ने कहा कि बिजली खरीद समझौतों (PPA) पर कानूनी विवाद अडानी द्वारा मुआवजा और उच्च टैरिफ हासिल करने के साथ काफी हद तक सुलझ गए हैं.
ICICI सिक्योरिटीज ने कहा कि प्रमोटर फंड निवेश, कर्ज में कमी और कैश यूज के कारण अडानी पावर की बैलेंस शीट मजबूत हुई है.
साथ ही कहा कि अडानी ग्रुप की कंपनी बढ़ती मांग के बीच संकटग्रस्त कोयला प्लांट का अधिग्रहण कर उन्हें दुरुस्त कर रही है और 11 गीगावाट की नई क्षमता का ऑर्डर दे रही है.
फर्म का मार्केट कैप 1.86 लाख करोड़ रुपये है. बीएसई पर अडानी ग्रुप की इस फर्म के कुल 1.67 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, जिससे 8.10 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ.
अडानी ग्रुप का स्टॉक न तो ओवरसोल्ड और न ही ओवरबॉट जोन में कारोबार कर रहा है. अडानी पावर का RSI से संकेत मिलता है, जो 44.2 पर है.
अडानी पावर का स्टॉक 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 150 दिन और 200 दिन की चलती औसत से कम पर कारोबार कर रहा है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.