गिरते मार्केट में तूफान बना Adani का ये शेयर! 7% भागा... अभी और आएगी तेजी?

9 May 2024

By Business Team

शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार को हहाकार मच गया, जब सेंसेक्‍स 1062 अंक और निफ्टी 345 अंक तक गिर गया. 

इस बीच अडानी ग्रुप का शेयर Adani Power में 7 फीसदी से ज्‍यादा की उछाल आई. अडानी पावर 52 सप्‍ताह के हाई लेवल के करीब पहुंच गया. 

अडानी पावर के शेयर आज 7.37 चढ़कर 622 रुपये पर पहुंच गए. इसके एक साल का हाई लेवल 647 रुपये है और एक साल का निचला स्‍तर 214 रुपये है. 

कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 3,558 करोड़ रुपये रहा है. वहीं इसका राजस्‍व 30.5 चढ़कर 13,364 रुपये पर पहुंच गया.

पांच में से चार एक्‍सपर्ट ने अडानी पावर के शेयरों का सपोर्ट 580-570 रुपये पर रखा है, जबकि रेसिस्‍टेंस 625 रुपये और इसका टारगेट 650 रुपये दिया है. 

वैशाली पारेख के टेक्निकल रिसर्चर प्रभुदास लिलाधार ने कहा कि इसका सपोर्ट 580 रुपये है. आनंद राठी ने कहा कि अडानी पावर के शेयर 650 रुपये तक जा सकता है. 

अडानी पावर में प्रमोटर्स की होल्डिंग 71.75 फीसदी है. बाकी विदेशी निवेशक और रिटेल निवेशकों ने हिस्‍सेदारी रखी है. 

छह महीने में इस स्‍टॉक ने 52.73% का उछाल दर्ज किया है, जबकि एक साल के दौरान 155.04% की ग्रोथ आई है.

पिछले पांच साल के दौरान अडानी पावर के शेयरों में 1,378.53% का उछाल आया है. वहीं जनवरी से लेकर अभी तक इस स्‍टॉक में मात्र 17 फीसदी की ग्रोथ आई है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.