₹800 के पार जाएगा Adani का ये शेयर! हर दिन बना रहा नया रिकॉर्ड

16 May 2024

Credit: Credit Name

अडानी ग्रुप की कंपनी का एक शेयर हर दिन नया मुकाम हासिल कर रहा है. इस शेयर में आज 2 फीसदी की भी तेजी आई है. 

यह शेयर अडानी पावर लिमिटेड है, जिसमें आज करीब 2 फीसदी की तेजी आई है और यह नए रिकॉर्ड लेवल  651.60 रुपये पर पहुंच चुका है. 

कंपनी का बाजार पूंजीकरण 2.51 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. बुधवार को इस कंपनी के शेयर 639.80 रुपये पर बंद हुए थे. 

अडानी पावर के शेयरों ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है क्योंकि स्टॉक अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 214 रुपये से तीन गुना से अधिक हो गया है.

पिछले छह महीनों में स्टॉक 65 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है, जबकि यह हिंडनबर्ग संकट के समय से 350 रुपये प्रति शेयर से अधिक बढ़ गया है. 

पिछले पांच वर्षों में स्टॉक में लगभग 1,500 प्रतिशत का उछाल आया है. इस कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट में 47.8 प्रतिशत की गिरावट देखी. 

कंपनी का कुल मुनाफा  2,737 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का कुल आय 30 फीसदी बढ़कर 13,881.52 करोड़ रुपये हो गई. 

अडानी पावर के शेयरों पर आनंद राठी और स्टॉक ब्रोकर्स के जिगर एस पटेल ने कहा कि सपोर्ट 625 रुपये पर है और रेसिसटेंस 652 रुपये पर है.इसका टारगेट 680 रुपये दिया है. 

वहीं प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने कहा कि अडानी पावर में मजबूत संकेत दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में इसके शेयर 800 रुपये को टच कर सकते हैं. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.