24 Oct 2024
By: Business Team
भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप की 28 अक्टूबर को बड़ी बैठक होने वाली है.
इस बैठक ग्रुप की पावर कंपनी Adani Power 5000 करोड़ रुपये का फंड जुटाने के बारे में चर्चा करेगी.
कंपनी पब्लिक इश्यू या एक या अधिक किश्तों में गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (NSD) के प्राइवेट प्लेसमेंट से ये रकम जुटाने की तैयारी में है.
बीते कारोबारी दिन बुधवार को शेयर मार्केट क्लोज होने पर अडानी पावर की ओर से ये जानकारी एक्सचेंजों को शेयर की गई है.
अडानी के इस 5000 करोड़ रुपये जुटाने के प्लान की खबर का असर आज शेयर बाजार में Adani Power Share पर दिख सकता है.
गौतम अडानी का ये शेयर लॉन्गटर्म में अपने निवेशकों के लिए कमाई कराने वाला साबित हुआ है और इसकी 5 साल की परफॉर्मेंस देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.
बीते पांच साल में Adani Power Stock ने निवेशकों को 808.18 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है.
25 अक्टूबर 2019 को एक शेयर की कीमत महज 64.20 रुपये थी, जो कि बुधवार को बाजार बंद होने पर 583.05 रुपये दर्ज की गई.
इस हिसाब से देखें तो अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होंगे और उन्हें होल्ड रखा होगा, तो ये अब 9 लाख रुपये से ज्यादा हो गए होंगे.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.