रिजल्‍ट आते ही Adani के इस शेयर ने लगा दी दौड़, क्‍या कल भी आएगी तेजी? 

29 Jan 2025

By Business Team

अडानी ग्रुप की एक और कंपनी के नतीजे सामने आ चुके हैं. जिसमें कंपनी को मुनाफा हुआ है. कंपनी की अर्निंग पिछले साल की तुलना में अच्‍छी रही है. 

Adani Power का पैट (प्रॉफिट आफ्टर टैक्‍स) 7 फीसदी बढ़ा है और 2,940 रुपये पहुंच चुका है और रेवेन्‍यू में 5 फीसदी की उछाल आई है. 

कंपनी का रेवेन्‍यू 5 फीसदी बढ़कर 13,671 करोड़ हो चुका है, जो पिछले साल की इस त‍िमाही में 12,991 करोड़ रुपये था. 

गौरतलब है कि कंपनी का PAT सितंबर तिमाही नतीजे के दौरान 11 फीसदी गिरा हुआ था, जिसके बाद से इस शेयर में दबाव दिखाई दे रहा था, लेकिन इस बार बढ़ा हुआ है. 

कंपनी ने QIB से 5,000 करोड़ रुपये जुटाने का भी प्‍लान रखा है. कंपनी के दिसंबर तिमाही नतीजों का ऐलान बाजार के अंतिम समय के दौरान किया गया. 

जिस कारण आखिरी समय में अडानी पावर के शेयर 5 फीसदी चढ़कर 528 रुपये पर पहुंच गए. ऐसे में माना जा रहा है कि कल भी इसमें तेजी देखी जा सकती है. 

दिसंबर तिमाही के दौरान अडानी पावर ने 10,775 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. जो पिछले साल की इस तिमाही में 10,145 करोड़ रुपये था. 

इस खर्च में फ्यूल चार्ज, ट्रांसमिशन चार्ज, फाइनेंशियल कॉस्‍ट और एम्‍प्‍लाई बेनिफिट खर्च शामिल है. 

अडानी पावर के शेयर ने एक साल के दौरान 8.45% की गिरावट द‍िखाई है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.